बिलासपुर: झंडूता थाना के अंतर्गत एक युवक ने जन्मदिन मनाने के बाद दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बहरहाल, पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
मिली जानकारी अनुसार बरसंड गांव के चंदन शर्मा (28) ने मंगलवार को अपना जन्मदिन मनाया. रात को चंदन कमरे में सोने के लिए चला गया. सुबह तक कमरे का बल्ब जलता रहा. उसकी माता जब कमरे में गई तो देखा कि बेटा छत की कड़ी से फंदे पर लटका हुआ है.
उसने अपने पति जगदीश चंद को बुलाया. इतने में आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठे हो गए. घटना की सूचना प्रधान को दी गई, जिसके बाद प्रधान ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी.