बिलासपुर:नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के एक मात्र औद्योगिक क्षेत्र गवालथाई में अधिकतर उद्योगों के पलायन करने से क्षेत्र में सन्नाटा छा गया है. हालांकि अब यहां आधा दर्जन उद्योगों में एक बार फिर काम शुरू हो गया है. औद्योगिक क्षेत्र गवालथाई में करीब 56 औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुई थीं. औद्योगीकरण से नैना देवी विधानसभा में चंगर क्षेत्र के लोगों को कुछ रोजगार के अवसर मिलने शुरू हो गए थे.
कुछ उद्योग तो स्थापित होने के कुछ साल बाद बंद हो गए. अधिकतर उद्योगों के मेन गेट पर मात्र चौकीदार ही देखे जाते हैं. अब जो कुछ उद्योग कोरोना वायरस के चलते बंद हुए थे. उनमें से अभी तक सात उद्योगों को चलाने की अनुमति प्रदान की गई. अभी तक सिर्फ 6 उद्योगों में काम हो रहा है ,लेकिन यहां कामगारों की संख्या काफी कम हैं. इस तरह उद्योगों के बंद होने से इस क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के साधन बंद हो गए हैं.