बिलासपुर: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में जल्द ही झीलों के माध्यम से जल परिवहन सेवा शुरू की जाएगी. इससे सड़कों पर यातायात का दबाव कम होगा और घंटों का सफर मिनटों में हो सकेगा, जिससे लोगों के पैसे की भी बचत होगी. साथ ही पर्यटन गतिविधियों को बल मिलेगा व रोजगार के नए द्वार खुलेंगे.
जानकारी के अनुसार, पहले चरण में तत्तापानी से कोल डैम तक के क्षेत्र को पर्यटन गतिविधियों के लिए विकसित करने की योजना तैयार की गई है. हिमाचल प्रदेश की प्रकृति के अनुसार ही विकास पर फोकस किया जाएगा, जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो. जलमार्गों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने की क्षमता को देखते हुए जयराम सरकार जल्द जल परिवहन शुरू करेगी.