हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं में जल्द दूर होगी पानी की समस्या, पेयजल स्कीमों के लिए 81.57 लाख रुपये स्वीकृत - राजेंद्र गर्ग पानी की समस्या

घुमारवीं में जल्द ही पानी की समस्या दूर होगी. विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के फागत, बल्लू-खरयाला, बाड़ी-पट्टा और गलयाना के लिए छोटी-छोटी पेयजल स्कीमें बनेंगी.

water problem in Ghumarwin

By

Published : Sep 27, 2019, 10:35 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के घुमारवीं में जल्द ही पानी की समस्या दूर होगी. विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के फागत, बल्लू-खरयाला, बाड़ी-पट्टा और गलयाना के लिए छोटी-छोटी पेयजल स्कीमें बनेंगी. इसके लिए प्रदेश सरकार ने 81.57 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं. बजट मंजूर होने से अब ये स्कीमें जल्द ही तैयार होंगी. इससे इन गांवों में चल रही पानी की लंबित मांग पूरी होगी और सैंकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा.

विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इन इलाकों में जब लोगों की समस्याएं सुनीं, तो लोगों ने पीने के पानी की समस्या को रखा. इस पर उन्होंने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को प्रपोजल बनाने के निर्देश दिये. इसके बाद आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इलाके के लोगों की समस्या से अवगत करवाया.

विधायक गर्ग ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इसके लिए बजट उपलब्ध करवाने का आग्रह किया. इस पर मुख्यमंत्री फागत, बल्लू-खरयाला, बाड़ी पट्टा और गलयाना के छोटी-छोटी स्कीमें बनाने के लिए 81.57 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की.

विधायक ने कहा कि बजट मंजूर होने के बाद घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के इन इलाकों के लोगों को शीघ्र ही स्कीमें बनकर तैयार हो जाएंगी. इससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा. लोगों की पीने के पानी की समस्या को दूर करने को छोटी-छोटी स्कीमें बनाने के लिए 81.57 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान करने के लिए विधायक राजेंद्र गर्ग ने आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें: रामलाल ठाकुर का प्रदेश सरकार पर हमला, ग्रामीण इलाकों में सड़कों की अनदेखी के लगाए आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details