हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बस अड्डे पर सावरियों के सामने पीट दिया ड्राइवर, तमाशा देखते रहे लोग - मारपीट का वीडियो

आय दिन टाइम टेबल को लेकर बस चालकों-परिचालकों के बीच टाइम टेबल को लेकर कई बार बहसवाजी होती रहती है. इ बहसवाजी के कारण बस अड्डे पर कई बार माहौल तनावपूर्ण हो जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बिलासपुर बस अड्डे पर एक ड्राइवर दूसरे बस के ड्राइवर से मारपीट करता दिख रहा है.

viral video of fight at bilaspur bus stand

By

Published : Sep 18, 2019, 7:55 PM IST

बिलासपुरः जिला बस अड्डा बिलासपुर पर ड्राइवर के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ड्राइवर दूसरी बस के ड्राइवर को बस अड्डे के बीचों-बीच सवारियों के सामने पीटता दिख रहा है. मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस मारपीट का वीडियो बस अड्डे पर खड़े किसी युवक ने अपने मोबाइल से बनाया है. वीडियो पांच से छह दिन पुराना बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच मारपीट किन कारणों से हुई है. बस अड्डे पर खड़े लोग भी दोनों के बीच हुई मारपीट का तमाशा देखते रहे. कुछ देर बाद लोगों ने ही बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया.

वीडियो

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं. दिन- दहाड़े हुई इस मारपीट की पुलिस को खबर तक नहीं लग पाई. बता दें कि आय दिन टाइम टेबल को लेकर बस चालकों-परिचालकों के बीच कई बार बहसबाजी होती रहती है. इस बहसबाजी के कारण बस अड्डे पर कई बार माहौल तनावपूर्ण हो जाता है. बस अड्डे पर हो रही इस तरह की झड़पों पर पुलिस अभी तक लगाम नहीं लगा पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details