हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में हो रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने DC को सौंपा ज्ञापन - bilaspur latest news

मामला बिलासपुर जिले के जुखाला व मकड़ी क्षेत्र का है जहां खनन को लेकर क्रेशर पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद निजी क्रेशरों द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है और रोजाना 100 से अधिक ट्रैक्टरों द्वारा खड्ड से माल सप्लाई किया जा रहा है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल से की है और डीसी बिलासपुर ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जिला खनन अधिकारी को आदेश जारी किये हैं.

bilaspur latest news, बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 10, 2020, 7:38 PM IST

बिलासपुर:जिला बिलासपुर में खनन माफिया लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. मामला बिलासपुर जिले के जुखाला व मकड़ी क्षेत्र का है जहां खनन को लेकर क्रेशर पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद निजी क्रेशरों द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है और रोजाना 100 से अधिक ट्रैक्टरों द्वारा खड्ड से माल सप्लाई किया जा रहा है.

जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल से की है और डीसी बिलासपुर ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जिला खनन अधिकारी को आदेश जारी किये हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो कोरोना वायरस के चलते देश व प्रदेश में लगे लॉकडाउन व कर्फ्यू के बीच खनन माफियाओं द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से अलिखड़ में बेखौफ अवैध खनन किया जा रहा है, जबकि खनन के लिए क्रेशर पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

वीडियो.

ऐसे में विभागधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते स्थानीय लोगों ने मिलकर एक ज्ञापन उपायुक्त बिलासपुर को सौंपा है. वहीं, बिलसपुर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जिला खनन अधिकारी को आदेश जारी कर दिए हैं और एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश भी दिए है.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले पर सियायत गरमाई, सुधीर शर्मा ने सरकार को घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details