बिलासपुर:नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गई है. बिलासपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस प्रशासन दिन-रात नाका लगाकर पूरी तरह से वाहन चालकों पर नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन ने अब सरकारी व निजी बसों की चेकिंग करना भी शुरू कर दिया है. बसों को नगर के काॅलेज चौक, बामटा चौक, बस अड्डा चौक और विभिन्न स्थानों पर नाका लगाकर रोका जा रहा है. इसी के साथ वाहन चालकों की अल्कोहल सेंसर के साथ जांच की जा रही है. (Bilaspur police is checking vehicles)
यही नहीं, सवारियों के सामान की भी जांच की जा रही है, क्योंकि कुछ समय से पुलिस प्रशासन को बस में सफर कर रहे कुछ संदिग्ध लोगों से नशे का सामान बरामद हुआ है, जिसके चलते अब चेकिंग लगातार जारी है. खबर की पुष्टि करते हुए बिलासपुर डीएसपी राजकुमार ने बताया कि सरकारी व निजी बसों की जांच की जा रही है. वाहन चालक नियमों की पालना कर रहे हैं या नहीं, इस पर पूरी पैनी नजर रखी जा रही है.(vehicle checking campaign of bilaspur police)