हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान: सरकारी और निजी बसों की भी हो रही जांच, संदिग्ध लोगों से पूछताछ - vehicle checking campaign of bilaspur police

बिलासपुर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाए हुए है. पुलिस प्रशासन ने अब सरकारी व निजी बसों की चेकिंग करना भी शुरू कर दिया है. सवारियों के सामान की भी जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...(vehicle checking campaign of bilaspur police)

Bilaspur police is checking vehicles
बिलासपुर पुलिस वाहनों की जांच कर रही है

By

Published : Nov 29, 2022, 11:30 AM IST

बिलासपुर:नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गई है. बिलासपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस प्रशासन दिन-रात नाका लगाकर पूरी तरह से वाहन चालकों पर नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन ने अब सरकारी व निजी बसों की चेकिंग करना भी शुरू कर दिया है. बसों को नगर के काॅलेज चौक, बामटा चौक, बस अड्डा चौक और विभिन्न स्थानों पर नाका लगाकर रोका जा रहा है. इसी के साथ वाहन चालकों की अल्कोहल सेंसर के साथ जांच की जा रही है. (Bilaspur police is checking vehicles)

यही नहीं, सवारियों के सामान की भी जांच की जा रही है, क्योंकि कुछ समय से पुलिस प्रशासन को बस में सफर कर रहे कुछ संदिग्ध लोगों से नशे का सामान बरामद हुआ है, जिसके चलते अब चेकिंग लगातार जारी है. खबर की पुष्टि करते हुए बिलासपुर डीएसपी राजकुमार ने बताया कि सरकारी व निजी बसों की जांच की जा रही है. वाहन चालक नियमों की पालना कर रहे हैं या नहीं, इस पर पूरी पैनी नजर रखी जा रही है.(vehicle checking campaign of bilaspur police)

वीडियो

इसी के साथ बिलासपुर शहर व नैना देवी में लगाए गए आईटीएमएस कैमरों से भी वाहन चालकों पर पूरी नजर रखी जा रही है. अगर कोई ओवरस्पीड, बिना हेलमेट व ट्रिपल राइडिंग करता हुआ पाया जाता है तो उक्त कैमरों की मदद से मौके पर ही चालान काटे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बिलासपुर पुलिस ने नशे व यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए यह उचित कदम उठाए हैं. इसके लिए बतौर टीमों का भी गठन किया गया है, जो दिन रात नाका लगाकर वाहन चालकों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:स्कूल से सामान चोरी मामले में 3 गिरफ्तार, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details