हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Vishal Thakur: किराना दुकानदार के बेटों ने पेश की मिसाल, दोनों भाई बने जज, माता-पिता को किया गौरवान्वित - मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा

बिलासपुर के नंदलाल ठाकुर ने किराना दुकान चलाकर और बड़ी संघर्ष से अपने बेटों को पढ़ाया. जिसका नतीजा है कि आज उनके दोनों बेटों ने कड़ी मेहनत के बल पर आज जज बन गए हैं. नंदलाल के बड़े बेटे विशाल ठाकुर का चयन यूपी न्यायिक सेवा 2022 के परिणाम में बतौर सिविल जज एवं जूडिशल मजिस्ट्रेट के रूप में चयनित हुए हैं. वहीं, नंदलाल के छोटे बेटे विकास ठाकुर का पहले ही एमपी न्यायिक सेवा में बतौर सिविल जज एवं जूडिशल मजिस्ट्रेट चुने गए हैं. (Vikas Thakur selected for Civil Judge and Judicial Magistrate) (Uttar Pradesh Judicial Service 2022 result).

Etv Bharat
विशाल ठाकुर का जज पद के लिए चयन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 4:22 PM IST

विशाल ठाकुर के जज बनने से परिवार में खुशी का माहौल

बिलासपुर:टैलेंट किसी परिस्थियों की मोहताज नहीं होती. बिलासपुर के दो भाइयों ने इस बात को सच साबित कर दिखाया है. विशाल ठाकुर का चयन उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा 2022 में सिविल जज एवं ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पद के लिए हुआ है. वहीं, उनके छोटे भाई विकास ठाकुर का पहले ही मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा में बतौर सिविल जज एवं जूडिशल मजिस्ट्रेट के रूप में चयन हो चुका हैं. बेटों की इस कामयाबी से माता बिन्द्रा ठाकुर और पिता नंदलाल ठाकुर का सिर गर्व से ऊचां हो गया है. दोनों भाइयों के पिता नंदलाल एक किराना दुकान चलाते हैं. बड़े संघर्षों के साथ पिता ने अपने दोनों बेटों को पढ़ाया. जिसका नतीजा है कि आज दोनों जज बन चुके हैं.

विशाल ठाकुर के जज बनने से परिवार में खुशी का माहौल

बिलासपुर जिले के कल्लर गांव के विशाल ने अपने-माता के साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. विशाल ठाकुर का चयन उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा 2022 में सिविल जज एवं ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर हुआ है. विशाल के पिता नंदलाल ठाकुर दुकानदार हैं. वहीं, मां बिन्द्रा ठाकुर गृहिणी हैं. विशाल के छोटे भाई विकास ठाकुर पहले से ही जज हैं. विशाल ठाकुर ने अपनी एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से पूरी की है.

विशाल की प्रारंभिक शिक्षा लिटिल एंजल्स पब्लिक स्कूल कल्लर से हुई. उसके बाद उन्होंने क्रिसेंट पब्लिक बिलासपुर से 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं से पूरी की. इसी साल विशाल के छोटे भाई विकास ठाकुर का चयन मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा में बतौर सिविल जज एवं जूडिशल मजिस्ट्रेट के रूप में हुआ हैं. इससे पहले विशाल हरियाणा न्यायिक सेवा 2021 में सिविल जज के लिए इन्टरव्यू दे चुके हैं.

विशाल ठाकुर का जज पद के लिए चयन

विशाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवारजनों को दिया है. विशाल का कहना है कि यह उनके माता पिता के संघर्ष का ही परिणाम है कि आज उनके दोनों बेटे जज बन गए हैं. इसके अलावा विशाल ने LLM प्रवेश परीक्षा AILET 2021 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में भी देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया था. विशाल का कहना है कि यदि किसी भी चीजों को ठान लिया जाए और उसके पीछे पूरी मेहनत की जाए तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:प्रेरणादायक: मेलों में चूड़ियां बेचकर पूरी की पढ़ाई, अब बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, संगीता ने पेश की मिसाल

Last Updated : Sep 4, 2023, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details