हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में 2 और कोरोना पॉजिटिव मामले, 13 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

बिलासपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने मामलों की पुष्टि की है. बिलासपुर से अब तक 13 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें नौ एक्टिव मामले हैं और चार लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं.

By

Published : May 27, 2020, 9:00 PM IST

civil hospital bilaspur
सिविल अस्पताल बिलासपुर

बिलासपुर: जिला में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने फोन पर दी जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं.

इन दोनों संक्रमित मरीजों को स्वारघाट क्वारंटाइन सैंटर पर रखा गया था. यह दोनों दिल्ली के रहने वाले टैक्सी चालक हैं. जो हिमाचल प्रदेश में दिल्ली से सवारियां छोड़ने आए थे. इन संक्रमित लोगों में से कोई भी बिलासपुर से संबध नहीं रखता है. बिलासपुर से अब तक 13 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें नौ एक्टिव मामले हैं और चार लोग ठीक होकर अपने घर चले गए हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला से अब तक 1,415 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 1330 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 13 की रिपोर्ट अभी तक पॉजिटिव आई है और 74 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

पढ़ेंः बिलासपुर में खुले पार्लर और सैलून, मोबाइल पर की जा रही बुकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details