हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्रेन की मदद से निकाला गया घर की छत पर गिरा ट्रक, 3 घंटे लगा रहा लंबा जाम - बिलासपुर डीसी

बिलासपुर में घर की छत पर गिरे ट्रक को निकाल लिया गया. जिसके चलते यहां पर वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यह ट्रक पिछले काफी समय से एक घर के लेंटर पर पड़ा हुआ था.

क्रेन की मदद से निकाला ट्रक
क्रेन की मदद से निकाला ट्रक

By

Published : Feb 16, 2021, 3:31 PM IST

बिलासपुर: जिला के साथ लगते धौलरा रोड़ के पास एक माह पहले घर की छत पर गिरे ट्रक को मंगलवार को निकाल लिया गया. लेकिन इस ट्रक को निकालने के चक्कर में लगभग एक किलोमीटर तक लंबा जाम काफी समय तक लगा रहा. जिसके चलते यहां पर वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यहां लगभग दो से तीन घंटा तक ऐसा जाम लगा रहा. इससे पंजाब सहित हिमाचल रोडवेज की बसें भी इस जाम में फंस गईं.

वीडियो
घर के लेंटर पर पड़ा हुआ था ट्रक

वहीं, शिमला की ओर से आने वाले वाहनों को जुखाला की ओर से भेजा जा रहा था. हालांकि इससे फिर भी कुछ समय के लिए दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया. गौरतलब है कि कुछ माह पहले यहां पर एक टेंट के सामान से भरा ट्रक सड़क से नीचे गिर गया था. इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. यह ट्रक पिछले काफी समय से एक घर के लेंटर पर पड़ा हुआ था. इससे हर समय खतरा बना हुआ था.

क्रेन की मदद से निकाला ट्रक

क्रेन की मदद से हटाया गया ट्रक

बिलासपुर पुलिस के पुलिस अधिकारी राजकुमार ने कहा कि पुलिस ने कुछ माह पहले गिरे ट्रक को यहां से क्रेन की मदद से हटा लिया है. उन्होंने बताया कि इस गाड़ी को निकालने और सड़क को बंद करने के लिए पहले उपायुक्त की अनुमति ली गई थी. वहीं, शिमला की ओर से आने वाले वाहनों को जुखाला की ओर से भेजा जा रहा था. हालांकि इससे फिर भी कुछ समय के लिए दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया. यह ट्रक पिछले काफी समय से एक घर के लेंटर पर पड़ा हुआ था जिससे हर समय खतरा बना हुआ था.

क्रेन की मदद से ट्रक निकालते समय ट्रैफिक

ये भी पढे़ं-बीजेपी समर्थित पार्षद पर लगे सरकारी भूमि पर कब्जे के आरोप, विधायक नरेंद्र ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details