बिलासपुर: जिला के साथ लगते धौलरा रोड़ के पास एक माह पहले घर की छत पर गिरे ट्रक को मंगलवार को निकाल लिया गया. लेकिन इस ट्रक को निकालने के चक्कर में लगभग एक किलोमीटर तक लंबा जाम काफी समय तक लगा रहा. जिसके चलते यहां पर वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यहां लगभग दो से तीन घंटा तक ऐसा जाम लगा रहा. इससे पंजाब सहित हिमाचल रोडवेज की बसें भी इस जाम में फंस गईं.
वहीं, शिमला की ओर से आने वाले वाहनों को जुखाला की ओर से भेजा जा रहा था. हालांकि इससे फिर भी कुछ समय के लिए दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया. गौरतलब है कि कुछ माह पहले यहां पर एक टेंट के सामान से भरा ट्रक सड़क से नीचे गिर गया था. इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. यह ट्रक पिछले काफी समय से एक घर के लेंटर पर पड़ा हुआ था. इससे हर समय खतरा बना हुआ था.