घुमारवीं/बिलासपुर: घुमारवीं उपमंडल के कोर्ट रोड पर जल शक्ति विभाग के गोदाम के नजदीक एक ट्रक में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल गया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गवालथाई औद्योगिक क्षेत्र से एक ट्रक शुक्रवार को ब्लीचिंग पाउडर के बैग लेकर घुमारवीं आया. शनिवार सुबह घुमारवीं पहुंचने पर ट्रक ड्राइवर ने अपने ट्रक को आईपीएच जल शक्ति विभाग के गोदाम के बाहर खड़ा कर दिया. जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने ड्राइवर को ट्रक को गोदाम के अंदर लाने को कहा, ताकि ट्रक से ब्लीचिंग पाउडर उतारा जा सके.
ट्रक में रखा सामान बचा लिय गया
जैसे ही चालक ट्रक को गोदाम के पास लेकर आया एक जोरदार आवाज हुई और ट्रक पर लगाए गए त्रिपाल में आग लग गई. फायर ब्रिगेड ऑफिस को इसकी सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर आकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस बीच जेसीबी की मदद से ब्लीचिंग पाउडर को निकाला गया. इसके बाद आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था. अंदेशा है कि यह हादसा ट्रक के ऊपर से गुजरती बिजली की तारों में शॉर्ट शर्किट की वजह से हुआ होगा.
ब्लीचिंग पाउडर के 400 बैग लेकर आया था ट्रक
ट्रक ड्राइवर पवन कुमार ने बताया कि वह ब्लीचिंग पाउडर के 400 बैग लेकर आया था. उसने जैसे ही ट्रक को खड़ा करके बैगों को उतारने के लिए ट्रक के पिछले हिस्से को खोला, तो एक आवाज आई. जब उसने ऊपर की तरफ देखा तो ट्रक के तिरपाल में आग लग गई थी. पुलिस एसएचओ रजनीश ठाकुर ने बताया कि अनुमान है कि ट्रक के ऊपर से गुजरती बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें:अब चलता फिरता ICU बचाएगा मरीजों की जान, मेडिकल काॅलेज हमीरपुर को मिली अत्याधुनिक सुविधा