हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत प्रतिनिधियों को दी जा रही ट्रेंनिग, 9 पंचायतों के प्रतिनिधि लेंगे भाग - bilaspur latest news

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव संपन्न होने के बाद चुने गए पंचायत प्रतिनिधियों को अब पंचायती राज विभाग की ओर से ट्रेंनिग दी जा रही है. यह शिविर आगामी 10 अप्रैल तक चलेगा. इस बैच में 9 पंचायतों के करीब 71 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. बीडीओ सदर भाग सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बार पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में चुने गए करीब 98 प्रतिशत पदाधिकारी ऐसे हैं, जो पहली बार पंचायत प्रतिनिधि बने हैं. उन्हें ट्रेनिंग देनी अतिआवश्यक है.

Panchayat representatives in Bilaspur
फोटो

By

Published : Mar 1, 2021, 6:09 PM IST

बिलासपुरः पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव संपन्न होने के बाद चुने गए पंचायत प्रतिनिधियों को अब पंचायती राज विभाग की ओर से ट्रेंनिग दी जा रही है. इसमें पंचायत प्रतिनिधियों में शामिल प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सदस्यों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने सहित उनके दायित्वों को लेकर बताया जा रहा है.

इसी कड़ी में सदर विकास खंड में भी छह-छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है, जोकि आगामी 10 अप्रैल तक चलेगा. सदर ब्लॉक की 49 पंचायतों के प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग देने के लिए छह बैच बनाए गए हैं. इसके तहत पहले बैच की ट्रेनिंग सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी बीडीओ सदर भाग सिंह ठाकुर की अगुवाई में शुरू हुई. इस बैच में 9 पंचायतों के करीब 71 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

वीडियो

क्या कहते हैं बीडीओ सदर

बीडीओ सदर भाग सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बार पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में चुने गए करीब 98 प्रतिशत पदाधिकारी ऐसे हैं, जो पहली बार पंचायत प्रतिनिधि बने हैं. उन्हें ट्रेनिंग देनी अतिआवश्यक है ताकि, उन्हें अपने कार्य की जानकारी मिलने उनके माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ेंः-खबरां पहाड़ां री: हिमाचल च आज ते कोरोना वैक्सीन रा तीजा चरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details