मंडी संसदीय क्षेत्र के होने वाले उपचुनाव को लेकर तीन बार लोकसभा, एक बार राज्यसभा और तीन बार प्रदेश विधानसभा के सदस्य रह चुके महेश्वर सिंह ने भी ताल ठोक दी है. इसको लेकर वह गुपचुप तरीके से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मंत्रणा कर आए हैं. इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पत्र लिखा है.
- निजी बस ऑपरेटर्स की हड़ताल से परेशान हुए यात्री, गंतव्य तक पहुंचने के लिए करना पड़ा घंटों का इंतजार
सोलन में आज 150 से ज्यादा निजी बस रूटों पर बसें नहीं चल पाई. सोलन नए बस अड्डे पर भी निजी बसों की संख्या न के बराबर थी. वहीं, निजी बस ऑपरेटर्स की हड़ताल के चलते यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए करीब डेढ़ से दो घंटे का इंतजार करना पड़ा. वहीं, निजी बस न होने के चलते परेशान हुए यात्रियों का कहना था कि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए डेढ़ से दो घंटे का इंतजार करना पड़ा.
- हड़ताल पर निजी बस ऑपरेटर्स, HRTC ने 9 नए रूट पर चलाई बसें
सोमवार से निजी बस ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं. इसके मद्देनजर एचआरटीसी हमीरपुर डिपो ने विभिन्न रूटों पर बसें चलाई हैं ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. दोपहर 2 बजे तक बसें 9 विभिन्न रूटों पर भेजी गई हैं.
- निजी बसों की हड़ताल से सरकारी बसों में उमड़ी सवारियां, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
निजी बसों की अनिश्चिकाल हड़ताल का व्यापक असर बिलासपुर जिला में भी देखने को मिला. एचआरटीसी बिलासपुर की ओर से जिला के विभिन्न रूटों पर दर्जनों बसें तो शुरू कर दी थी, लेकिन कोविड नियमों की पालना करवाना अधिकारियों के लिए मुश्किल हो गया. बिलासपुर एचआरटीसी के आरएम किशोरी लाल यादव स्वयं नियमों की पालना करवाने के लिए बस अड्डा पहुंचे. उन्होंने बसों में बैठी सवारियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग व हैंड सैनिटाइजर लगाने का आग्रह किया.
- पर्यटकों के लिए लाहौल स्पीति में तैयारियां शुरू, होम-स्टे योजना से घाटी में दूर होगी होटल की कमी
अटल टनल बनने के बाद से लाहौल स्पीति में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है. पर्यटकों की सुविधाओं के लिए लाहौल-स्पीति प्रशासन व्यवस्थाओं में जुट गया है, अटल-टनल के साथ लगते पर्यटन स्थल सिस्सु में प्रशासन ने मोबाइल टॉयलट स्थापित कर दिए हैं, पर्यटकों की संख्या बढ़ने से वहां कचरे आदि के निपटारा के लिए प्रशासन ने पहले ही तैयारियां पूरी कर ली है.