बिलासपुर: प्रदेश भर में अब बरसात का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के चलते अब तक बिलासपुर में करीब साढ़े पांच करोड़ का नुकसान हो चुका है. सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को हुआ है. लोक निर्माण विभाग को करीब साढ़े चार करोड़ और एक करोड़ नुकसान सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को हुआ है. अन्य विभागों को भी नुकसान हुआ है.
प्रशासन की ओर से नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजा गया है. बरसात के चलते जिला में भर फसलों को भी नुकसान हुआ है. मक्की की फसल को तबाह हो गई है. वहीं, दो कच्चे मकान बारिश के चलते ढह गए हैं. इनमें छह लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
इसके अलावा चार कच्चे मकानों को भी हल्का नुकसान हुआ है. इसमें सवा लाख के नुकसान का अनुमान है. पांच गौशालाओं को भी बारिश के चलते नुकसान हुआ है. इसमें करीब पौने दो लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.
वहीं, लोक निर्माण विभाग को 440.74 लाख और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को 106.38 का नुकसान हुआ है. इसके अलावा अन्य उपकरणों को भी नुकसान हुआ है. इसमें 3.10 लाख का नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक विद्युत बोर्ड, पशु पालन विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, मत्स्य, एमसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन आगामी दिनों में बरसात का और कहर देखने को मिल सकता है.