हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में बारिश से PWD को 4.5 करोड़ का नुकसान, IPH को लगी 1 करोड़ की चपत - बिलासपुर में बारिश

बिलासपुर में भारी बारिश के चलते अब तक करीब साढ़े पांच करोड़ का नुकसान हो चुका है. सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को हुआ है. लोक निर्माण विभाग को करीब साढ़े चार करोड़ और एक करोड़ नुकसान सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को हुआ है. अन्य विभागों को भी नुकसान हुआ है.

HPPWD bilaspur
HPPWD bilaspur

By

Published : Aug 8, 2020, 5:58 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश भर में अब बरसात का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के चलते अब तक बिलासपुर में करीब साढ़े पांच करोड़ का नुकसान हो चुका है. सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को हुआ है. लोक निर्माण विभाग को करीब साढ़े चार करोड़ और एक करोड़ नुकसान सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को हुआ है. अन्य विभागों को भी नुकसान हुआ है.

प्रशासन की ओर से नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजा गया है. बरसात के चलते जिला में भर फसलों को भी नुकसान हुआ है. मक्की की फसल को तबाह हो गई है. वहीं, दो कच्चे मकान बारिश के चलते ढह गए हैं. इनमें छह लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

इसके अलावा चार कच्चे मकानों को भी हल्का नुकसान हुआ है. इसमें सवा लाख के नुकसान का अनुमान है. पांच गौशालाओं को भी बारिश के चलते नुकसान हुआ है. इसमें करीब पौने दो लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग को 440.74 लाख और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को 106.38 का नुकसान हुआ है. इसके अलावा अन्य उपकरणों को भी नुकसान हुआ है. इसमें 3.10 लाख का नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक विद्युत बोर्ड, पशु पालन विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, मत्स्य, एमसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन आगामी दिनों में बरसात का और कहर देखने को मिल सकता है.

हालांकि जहां पर भी बारिश के चलते नुकसान हुआ है. वहां का निरीक्षण संबधित अधिकारी, कर्मचारी भी कर चुके हैं. बाकायदा पीड़ित को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का भी लाभ मुहैया करवाया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि हर साल बरसात का कहर जिला में देखने को मिलता है, लेकिन इस बार बरसात से कम ही नुकसान देखने को मिला है. जिसके चलते आम लोगों ने भी अभी राहत की ही सांस ली है, लेकिन आगामी दिनों में भी बरसात को लेकर लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

बहरहाल, बरसात के मौसम से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारियां कर ली हैं. उधर, इस बारे में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनय धीमान ने बताया कि बरसात के चलते अभी तक करीब साढ़े पांच करोड़ के नुकसान का अनुमान है. नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है.

पढ़ें:जेपी नड्डा के घर से 16 लोगों के लिए कोरोना सैंपल, सभी को किया गया क्वरांटाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details