हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीर खड्ड में गिरी गाड़ी, पूर्व सैनिक की मौत - सीर खड्ड में गिरी गाड़ी

हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद का सड़क हादसे में निधन हो गया है. पुलिस ने शव का घुमारवीं अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

Subedar prakash chand dies

By

Published : Nov 9, 2019, 2:18 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद का सड़क हादसे में निधन हो गया है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का घुमारवीं अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह प्रकाश चंद कार में सवार हो कर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान घुमारवीं में उनकी कार पुल से 200 मीटर नीचे सीर खड्ड में जा गिरी. हादसे में सूबेदार प्रकाश चंद की मौके पर ही मौत हो गई.

घुमारवीं डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुल से गाड़ी गिरने के कारण बरठीं निवासी पूर्व सैनिक की मौत हुई है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
बता दें कि सूबेदार प्रकाश चंद ने वन रैंक-वन पेंशन के लिए भी धरना दिया था. उनके निधन से पूर्व सैनिक समेत जिले में शोक की लहर है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: मेडिकल स्टोर की आड़ में छात्रों को नशा बेच रही थी महिला, अब पहुंची सलाखों के पीछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details