बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद का सड़क हादसे में निधन हो गया है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का घुमारवीं अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह प्रकाश चंद कार में सवार हो कर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान घुमारवीं में उनकी कार पुल से 200 मीटर नीचे सीर खड्ड में जा गिरी. हादसे में सूबेदार प्रकाश चंद की मौके पर ही मौत हो गई.