बिलासपुर:कहते हैं कि अगर हौसलों में उड़ान हो तो मंजिल आसानी से मिल जाती है और अगर पूरी लगन से कोई काम करो तो कामयाबी हाथ लग ही जाती है. जी हां इस बात को सच कर दिखाया है कुछ नन्हे बच्चों ने जिनके स्टंट देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के भगेड़ व आस पास के इलाकों के बच्चे हैरत अंगेज स्टंट दिखाकर समाज से नशे से दूर रहने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. (stunt of children in Bilaspur ) (sanskaron ki kheti in Bilaspur )
बच्चे दे रहे समाज को बड़ा संदेश: बिलासपुर से सम्बंध रखने वाले समाजसेवी सुनील शर्मा इन बच्चों को केवल स्टंट ही नहीं सिखाते बल्कि फिजिकल फिटनेस व सामान्य ज्ञान की शिक्षा देकर उन्हें सभ्य समाज में एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. सुनील शर्मा के पास ग्रामीण इलाकों से सम्बंध रखने वाले करीब 30 ऐसे गरीब बच्चे हैं जो रोजाना सुबह व शाम को पढ़ते भी हैं और फिटनेस के लिए एक्सरसाइज व योगा भी करते हैं.
'संस्कारों की खेती से संवरेगा भविष्य':सुनील शर्मा का कहना है कि जब उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए संस्कारों की खेती के नाम से अभियान की शुरुआत की तो उनके पास केवल 02-03 ही बच्चे थे. मगर आज इनकी संख्या 30 पहुंच चुकी है और यह बच्चे रोजाना उनके पास सामान्य ज्ञान की शिक्षा लेने व फिटनेस के लिए एक्सरसाइज करने आते हैं. वहीं सुनील शर्मा ने बताया कि हर सप्ताह शनिवार व रविवार को यह बच्चे दौड़ लगाते हैं और युवाओं से नशे से दूर रहने व पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हैं ताकि हमारा समाज नशामुक्त व प्रदूषण मुक्त हो सके. वहीं अभी तक इन नन्हे बच्चों द्वारा विभिन्न स्थानों पर 60 से अधिक पौधे भी लगाए जा चुके हैं.
"वर्तमान में युवाओं के लिए संस्कारों की खेती जरूरी है. युवाओं के सामने नशा बड़ी चुनौती है. बचपन से ही हम बच्चों को ऐसा बना रहे हैं कि उनके अंदर नशे का भाव ही ना आए. ये बच्चे लोगों को नशा ना करने के प्रति जागरूक करते हैं."- सुनील शर्मा, समाजसेवी