बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश पूर्ण राजस्व दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह 25 जनवरी को बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने अभी से ही अपनी सभी तैयारियों को शुरू कर दिया है.
बता दें कि सुरक्षा इंतजामों को लेकर पुलिस का बम्ब निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड हर सुरक्षा प्रबंधों की जांच करेगा. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के मानकों को पूरा करने के साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रतिदिन पुलिस के अधिकारी रैली स्थल सहित झंडूता क्षेत्र का दौरा कर रहे है, ताकि सारी तैयारियों और सुरक्षा मानकों पर पैनी नजर रखी जा सके.