बिलासपुरः जिला में सांस की बीमारी के मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलग से तैयारियां कर ली हैं. विभाग ने जिला अस्पताल में 10 बैड का स्पेश वार्ड स्थापित किया है. सांस से संबंधित बीमारी वाले मरीजों के लिए इस वार्ड में सारी सुविधाएं एक ही कमरे में मिलेंगी.
कोरोना के संकट के बीच अगर सांस लेने में दिक्कत या अन्य समस्या को लेकर कोई शख्स अस्पताल आता है तो उसको इलाज करवाने के लिए लंबी लाइनों खड़ा नहीं होना पड़ेगा. जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश आहलूवालिया ने बताया कि अस्पताल में 20 बैड का आइसोलशन वार्ड भी तैयार किया गया है.
आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर और आईसीयू की सुविधा भी उपलब्ध है. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुगर, कैंसर, सांस लेने में तकलीफ व 60 साल की उम्र से अधिक मरीजों को प्राथमिकता से जांच की जा रही है. जिससे संबंधित बीमारी से पीड़ित को अपनी जांच करवाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़े.
आइसोलेशन में रखे 4 में से 3 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव