नयना देवी:Himachal Pradesh Vidhansabha Election 2022: श्री नैना देवी जी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर ने वोट डाला है. उन्होंने घ्याल बूथ पर मतदान किया है. हिमाचल विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा (Himachal Chunav Date) हो चुकी है. प्रदेश का चुनावी माहौल गर्माया हुआ है. तमाम पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. बता दें, 12 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा (Himachal Chunav) के चुनाव होने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीट पर एक ही फेज में मतदान होंगे.
चुनाव को लेकर प्रदेश में नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. पार्टी कार्यकर्ता भी हर दिन रैली और मीडिया वार्ता कर लोगों के सामने चुनाव से जुड़ी अपनी बात रख रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाने का काम कर रही है. ऐसे में हम आपको हम हर दिन प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट का हर अपडेट और राजनीतिक समीकरण बता रहे हैं. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे बिलासपुर जिले (Bilaspur) की श्री नैना देवी जी विधानसभा सीट (Shri Naina Devi Ji Vidhansabha Seat) के बारे में. (Shri Naina Devi Ji Vidhansabha Seat)
श्री नैना देवी जी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सीट नंबर 49 है. इस विधानसभा सीट पर साल 2017 में राम लाल ठाकुर (Ram Lal Thakur) को विधायक चुना गया था. वह कांग्रेस (Congress Cnadidate) से विधायक हैं. पिछले चुनाव में इस सीट पर कुल 49.57 प्रतिशत वोट पड़े थे. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से राम लाल ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के रणधीर शर्मा को 1,042 वोटों के मार्जिन से हराया था. रामलाल ठाकुर को 28,119 वोट पड़े, तो वहीं बीजेपी के रणधीर शर्मा को 27,077 वोट मिले थे. (himachal poll 2022) (himachal voting 2022)
2022 के चुनाव की बात करें, तो इस सीट पर बीजेपी ने फिर से रणधीर शर्मा (Randhir Sharma) को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने भी राम लाल ठाकुर (Ram Lal Thakur) को मैदान में उतारा है. इसके अलावा पहली बार चुनावी रण में उतरी आम आदमी पार्टी ने नरेंद्र ठाकुर (Narendra Thakur) को टिकट दिया है.