बिलासपुर: शिमला-धर्मशाला रोड के साथ लगते ब्रह्मपुखर के पास से दयोथ जामली स्वारघाट जाने वाला रोड लैंडस्लाइडिंग की वजह से बंद हो गया है. इस कारण शिमला-बिलासपुर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
पहाड़ी दरकने से शिमला-धर्मशाला रोड बंद, यातायात बाधित होने से यात्री परेशान - Brahmpukhar
शिमला-धर्मशाला रोड पर बौ नामक जगह पर तेज बारिश होने से पहाड़ी दरकने से सड़क बंद हो गई है. लोक निर्माण विभाग सड़क बहाल करने में जुटी है.
शिमला-धर्मशाला रोड
जानकारी के अनुसार बौ नामक जगह पर तेज बारिश होने से पहाड़ी दरकने से सड़क बंद हो गई है. बता दें कि हिमाचल लोक निर्माण विभाग सड़क खोलने में लगा हुआ है. हिमाचल लोक निर्माण विभाग ने यात्रियों को उस सड़क से न जाने की अपील की है.
जिला प्रशासन ने बताया कि विभाग को आदेश दे दिए गए हैं कि जल्द इस मार्ग को बहाल किया जाए.