बिलासपुर: शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में नव वर्ष मेले के दौरान शहनाई वादन के मधुर संगीत की मंदिर प्रांगण में की गई व्यवस्था को श्रद्धालु और पर्यटकखूब सराह रहे हैं. इस बार मंदिर न्यास ने मंदिर के गीता भवन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहनाई वादन की व्यवस्था की है.
शहनाई की मधुरम आवाज माता के दरबार में श्रद्धालुओं के मन में श्रद्धा की अपार छटा बिखेर देती है. शहनाई वादक सूरज मणि ने कहा कि नव वर्ष मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सुनने के लिए शहनाई की मधुरम धुन मिल रही है. यह मंदिर न्यास की एक अच्छी पहल है.
स्थानीय पुजारी का कहना है कि मंदिर न्यास की यह अच्छी व्यवस्था है. इससे नववर्ष के उपलक्ष्य पर मंदिर का माहौल पूरी तरह से संगीतमय हो गया है. साथ ही मंदिर में शहनाई वादन से हमारी प्राचीन संस्कृति की झलक भी देखने को मिलती है.