बिलासपुर: बिलासपुर मुख्यालय में शहीद स्मारक आकर्षक एवं हाईटेक बनने जा रहा है. हरियाणा के बाद बिलासपुर में शहीद स्मारक मुख्य आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है. शहीद स्मारक में विभिन्न आकर्षक चीजों के अतिरिक्त लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था रहेगी.
इसमें कम्प्यूटर लाईब्रेरी संग शहीदों की शौर्य गाथाएं प्रदर्शित और प्रसारित की जाएंगी. वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर शहीद स्मारक का शिलान्यास किया जाएगा. राज्य सरकार के फाइनल अप्रूवल के बाद डिजाइन के आवधार पर अगला प्रोसेस शुरू किया जाएगा.
शहीद स्मारक के राष्ट्रीय संयोजक संजीव राणा ने बताया कि बिलासपुर में बनने वाला शहीद स्मारक हिमाचल का पहला भव्य स्मारक होगा और पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षक का केंद्र रहेगा.यहां शहीद दिवस पर समारोहो का आयोजन किया जाएगा.
संजीव राणा ने कहा कि बिलासपुर के लिए यह अतंयत गौरव की बात है कि प्रदेश के पहले भव्य शहीद स्मारक के निर्माण के लिए सेना के सुप्रीम कमांडर एवं महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक ईंट शहीद के नाम अभियान के साथ जुड़कर स्मारक निर्माण के लिए एक ईंट अभियान के संयोजक संजीव राणा को भेंट की है.
शहादो को श्रद्धांजलि देकर होगा शिलान्यास. संयोजक संजीव राणा ने बताया कि आमजन के सहयोग से इस स्मारक को भव्य रूप से निर्मित किया जाएगा और यह स्थल मात्र एक स्मारक के रूप में ही बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी एक दर्शनीय स्थल बनकर लोगों के ह्रदय में अंकित होंगे. वहां लोग और श्रदाभाव से देश पर मर मिटने वाले वीर शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करें.
जिलाधीश राजेश्वर गोयल ने कहा कि जयराम ठाकुर व उनके केबिनेट की ओर से बिलासपुर शहीद स्मारक के निर्माण के लिए ईंट भेट करने के अतिरिक्त हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है. इससे पहले पूर्व मुख्य सचिव ने एक दिन का वेतन कामगारों को देने का निर्णय लिया है.
पढ़ें: चरस तस्करी के आरोपी को मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड, अन्य मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार