हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के पंतेहडा और हांबोट स्कूल छात्राएं सीख रही आत्मरक्षा के गुर - गृह रक्षा विभाग

बिलासपुर में प्रदेश सरकर के आदेशों का पालन करते हुए जिले में स्कूली छात्राओं को गृह रक्षा विभाग की तरफ से आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहें हैं. छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक की छात्राएं आत्मरक्षा की ट्रेनिंग में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं.

स्कूली छात्राएं सीख रही आत्मरक्षा के गुर

By

Published : Nov 15, 2019, 11:20 AM IST

बिलासपुर: प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार गृह रक्षा विभाग की ओर से बिलासपुर जिले की पंतेहडा और हांबोट स्कूल में छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं.

जिला बिलासपुर में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. प्रशिक्षक विजय कुमार व सतीश कुमार हम्बोट पंतेहडा स्कूल में बच्चों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

स्कूली बच्चों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग के साथ-साथ बच्चों को आपदा प्रबंधन के तरीके भी सिखाए जा रहे हैं. बच्चों को भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, रोड एक्सिडेंट, सांप के काटने पर उपचार और आपातकालीन स्थिति से निपटने के बारे में भी जानकारी दी गई.

बच्चों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे विजय कुमार ने बताया कि लड़कियां आत्मरक्षा के गुर सीखने में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं. जिससे मुसीबत के समय वह हर प्रकार से आने वाली मुश्किलों का सामना कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details