हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - Bilaspur latest news

बिलासपुर के कोविड केयर सेंटर का सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने निरीक्षण किया. इस मौके पर विधायक ने व्यवस्थाओं की जांच की और जिन में जो खामियां पाई गई, उन्हें तुरंत प्रभाव से ठीक करने के भी आदेश दिए.

Sadar MLA Subhash Thakur inspects Covid Care Center In Bilaspur
फोटो

By

Published : Apr 23, 2021, 4:30 PM IST

बिलासपुरःजिला प्रशासन की ओर से बनाए गए नए कोविड हेल्थ सेंटर का शुक्रवार को सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने निरीक्षण किया. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के छात्रावास को हेल्थ सेंटर बनाने के बाद विधायक ने अधिकारियों के साथ व्यवस्थाएं जांची. विधायक ने मौके पर पहुंचकर सदर एसडीएम सहित सीएमओ के साथ कमरों व हॉलों का निरीक्षण किया. साथ में पानी व अन्य व्यवस्थाओं को सही करने के भी निर्देश दिए. निरीक्षण में जो खामियां पाई गई, उन्हें तत्काल प्रभाव से दूर करने के आदेश दिए.

बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से बिलासपुर कॉलेज के छात्रावास, आयुर्वेदिक अस्पताल सहित जवाहर नवोदय स्कूल कोठीपुरा को कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है, क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह सेंटर बनने से बिनोला कोविड सेंटर का भार कम होगा. इसी के चलते बीते वीरवार को अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों ने आयुर्वेदिक अस्पताल का निरीक्षण किया था, तो वहीं अब बिलासपुर कॉलेज में बनने जा रहे कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण सदर विधायक ने किया.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार बिलासपुर कॉलेज में 50 बेड, आयुर्वेदिक अस्पताल में 25 व जवाहर नवोदय स्कूल कोठीपुरा में 200 बेड की व्यवस्था की जा रही है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी पूरी तैयारियां कर ली है.

अधिकारियों को व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए दिए विशेष दिशानिर्देश

उधर, सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि कॉलेज छात्रावास का निरीक्षण किया गया है. अधिकारियों को व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए विशेष दिशानिर्देश भी दिए. कोविड की तैयारियों को लेकर आए दिन अधिकारियों से पूरी फीडबैक ली जा रही है.

ये भी पढ़ेंः-करसोग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, सेब की फसल को भारी नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details