बिलासपुरःजिला प्रशासन की ओर से बनाए गए नए कोविड हेल्थ सेंटर का शुक्रवार को सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने निरीक्षण किया. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के छात्रावास को हेल्थ सेंटर बनाने के बाद विधायक ने अधिकारियों के साथ व्यवस्थाएं जांची. विधायक ने मौके पर पहुंचकर सदर एसडीएम सहित सीएमओ के साथ कमरों व हॉलों का निरीक्षण किया. साथ में पानी व अन्य व्यवस्थाओं को सही करने के भी निर्देश दिए. निरीक्षण में जो खामियां पाई गई, उन्हें तत्काल प्रभाव से दूर करने के आदेश दिए.
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से बिलासपुर कॉलेज के छात्रावास, आयुर्वेदिक अस्पताल सहित जवाहर नवोदय स्कूल कोठीपुरा को कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है, क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह सेंटर बनने से बिनोला कोविड सेंटर का भार कम होगा. इसी के चलते बीते वीरवार को अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों ने आयुर्वेदिक अस्पताल का निरीक्षण किया था, तो वहीं अब बिलासपुर कॉलेज में बनने जा रहे कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण सदर विधायक ने किया.
जानकारी के अनुसार बिलासपुर कॉलेज में 50 बेड, आयुर्वेदिक अस्पताल में 25 व जवाहर नवोदय स्कूल कोठीपुरा में 200 बेड की व्यवस्था की जा रही है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी पूरी तैयारियां कर ली है.