बिलासपुरः जिला के माकड़ी समेत आस पास के पांच गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सलोआ सड़क भारी बरसात में बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद बदहाल पड़ी है. रोजाना गांव के सैकड़ों लोग इस सड़क से गुजरते हैं और सड़क की हालत इतनी खराब है कि किसी भी वक्त कोई हादसा हो सकता है.
भारी बरसात में मिट गई बिलासपुर के 5 गांवों की भाग्य-रेखा, 'मुसीबत की चट्टानें' लांघ कर स्कूल पहुंच रहे नौनिहाल - road washed away
भारी बरसात में टूट गई बिलासपुर के 5 गांवों को जोड़ने वाली वाली सलोआ सड़क. जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे नौनिहाल. ग्रामीणों ने सरकार से लगाई जल्द मरम्मत करने की गुहार.
पांच गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले इस सलोआ रोड पर बड़ी बड़ी चट्टाने पड़ी हैं और जगह- जगह से सड़क बुरी तरह से टूटी हुई है. रोजाना स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर इन चट्टानों पर चढ़कर स्कूल जाने को मजबूर हैं. वहीं गांव के बुजुर्गों और बीमारों को मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को मशक्कत करनी पड़ती है.
ग्रामीणों का कहना है कि मानसून में हुई भारी बरसात के कारण सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और उन्हें मुख्य मार्ग तक मरीजों और बच्चों को ले जाने में हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों की मांग है कि चूंकि अब बरसात थम चुकी है इसलिए सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए.