बिलासपुर: NTPC कोल डैम के डिकेटिंग चेंबर के पास CISF फायर विंग के जवानों ने जान पर खेलकर दो कुत्तों को बचाकर मानवता का परिचय दिया है. सुबह-सुबह कुत्तों को बचाने के लिए सब इंस्पेक्टर परशुराम राठौड़ डिकेटिंग चेंबर के पास डैम में प्रयास कर ही रहे थे, तभी उनकी टीम के जवानों ने कुत्ते को बचाने के लिए मोर्चा संभाल लिया.
CISF जवानों ने पेश की मानवता की मिसाल, जान पर खेलकर बचाई कौल डैम में फंसे कुत्तों की जान
कोल डैम के डिकेंटिंग चेंबर से CISF के जबानों ने बहादुरी दिखाते हुए दो कुत्तों को बचा निकाला, इसी टीम ने कुछ दिन पहले डिकेंटिंग चेंबर के पास कसोल के एक युवक की जान बचाई थी.
रेस्क्यू टीम लाइफ जैकेट, रस्से और सीढ़ी की सहायता से स्पीलबर्ग के पास डैम कुत्तों के पास पहुंची. जवानों को अपने पास देखकर कुत्तों ने डर के मारे रेस्कयू टीम को काटने का प्रयास किया. रेस्कयू टीम ने धैर्य रखते हुए एक कुत्तें को पकड़कर किनारे पहुंचाया. दूसरा कुत्ता पानी के बहाव से डिकेटिंग चेंबर पर फंसे ब्लॉग पर चढ़ गया. यहां तक पहुंचना मौत को दावत देना था, लेकिन रेस्कयू टीम ने अथक प्रयास करते हुए दुसरे कुत्ते को भी बचा लिया. बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी टीम ने डिकेंटिंग चेंबर के पास कसोल के एक युवक की जान बचाई थी.