बिलासपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र से कांगेस के प्रत्याशी राम लाल ठाकुर ने एग्जिट पोल को पूरी तरह से नकार दिया है. राम लाल ठाकुर मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में एक तरफा काम करने का आरोप लगाया है.
EXIT पोल पर कांग्रेस प्रत्याशी ने मीडिया पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- ये मीडिया नहीं, मोदी मीडिया है - media
लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कांगेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर मीडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राम लाल ठाकुर का कहना है कि भारत का इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया मोदी की झोली में काम करता है.
ये मीडिया नहीं, मोदी मीडिया है
रामलाल ठाकुर ने कहा कि एक संसदीय चुनाव क्षेत्र से 400-500 आदमियों को पूछ कर परिणाम नहीं निकाला जा सकता. 23 मई को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह सभी एग्जिट पोल भी फेल साबित होंगे. राम लाल ठाकुर ने बीजेपी पर धन-बल के जोर पर एग्जिट पोल अपने पक्ष में घोषित करवाने का आरोप लगाया. साथ ही राम लाल ने एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर राम मंदिर के निर्माण के मुद्दे को छोड़कर सेना के पराक्रम को चुनाव जीतने के लिए कवच के रूप में दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया.
पढ़ें- इस गांव में अंधेरे में खाना बनाती है मां, दीए की रौशनी में पढ़ते हैं बच्चे, न स्कूल और न हॉस्पिटल