बिलासपुर:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने बीजेपी नेताओं पर घुमारवीं मंडल में सरकारी नियमों को दरकिनार कर पूरी व्यवस्था तहस-नहस करने का आरोप लगाया है. राजेश धर्माणी ने कहा है कि सरकारी मशीनरी खड़ी रखकर कुछ चहेते जेसीबी मालिकों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. साथ ही बड़े कार्यों के टेंडर तोड़ कर ऊंची दरों पर देकर सरकारी पैसे को लूटा जा रहा है.
राजेश धर्माणी ने कहा है कि यहां पर सांसद निधि के तहत कामों को जानबूझकर रोका जा रहा है. साथ ही कई कामों को विभाग तय मानकों के अनुरूप नहीं करवा रहा है. इसके चलते प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कें बार-बार उखड़ रही हैं.
राजेश धर्माणी ने कहा कि नाबार्ड से स्वीकृत दो सड़कों के टेंडर कांग्रेस सरकार के समय हो गए थे, लेकिन इनका काम आज तक शुरु नहीं होने दिया गया. मोहड़ा-सुनाली-माकड़ा-गालियां सड़क के लिए 3.58 करोड़ और दधोल-डोहरू-पट्टा-दख्यूत सड़क के लिए 4.72 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे. इन सड़कों का टेंडर होने के बावजूद इनका काम शुरु नहीं किया गया, ताकि चुनावों के समय बीजेपी के फैलाए गए झूठ को सही ठहरा जा सके.