हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बल्ली में खुले खराब ठेके का महिलाओं ने किया विरोध, पंचायत प्रधान को सौंपा ज्ञापन

नघियार पंचायत के बल्ली में खुले शराब ठेके के विरोध में उतरी महिलाएं. ठेका ना बंद होने की सूरत में दी आंदोलन की चेतावनी

By

Published : Sep 1, 2019, 9:51 PM IST

नघियार पंचायत

बिलासपुरः जिला की नघियार पंचायत के बल्ली में खुले शराब ठेके के विरोध में गांव की महिलाएं उतर आई हैं. महिला मंडल रानी लक्ष्मीबाई और गांव के ग्रामीणों और महिलाओं ने शिकायत पत्र पंचायत प्रधान को शराब का काउंटर बंद करने के लिए सौंपा है.

ग्रामीणों ने शराब काउंटर का कड़ा विरोध जताते हुए है कि शराब के ठेके से स्कूली बच्चों को गलत प्रभाव पड़ेगा. वहीं यहां नशेड़ियों के आने से बेटियां भी सुरक्षित नहीं रहेंगी. ग्रामीणों ने शीघ्र इसे बंद करने के लिए गुहार लगाई है और मांग पूरी न होने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी दी है.

नघियार पंचायत के बल्ली में खुले शराब ठेके के विरोध में उतरी महिलाएं

पंचायत प्रधान सुशील कुमार भारद्वाज ने बताया नघियार पंचायत के गांव बल्ली में शराब का काउंटर खोला गया है जोकि पूर्णता अवैध है और ना ही इसकी पंचायत से कोई अनुमति ली गई है. उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार को पंचायत की तरफ से नोटिस जारी किया गया है वहीं इन्होंने महिलाओं की शिकायत को उपायुक्त एसडीएम आबाकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस को आगामी कार्यवाही के लिए फॉरवर्ड कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details