हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में निजी बसों के पहिए जाम, आवाम परेशान - एचआरटीसी

बिलासपुर जिला में भी सरकार के नकारात्मक रवैये को देखते हुए निजी बस ऑपरेटर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. जिला में हड़ताल के दौरान कोई भी निजी बस नहीं चलाई गई, जिसके चलते एचआरटीसी ने कई रूटों पर डिमांड के मुताबिक बसों को भी भेजे है.

PHOTO
फोटो

By

Published : May 8, 2021, 6:09 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर्स अपनी मांगों को लेकर राज्य की जयराम सरकार से नाराज चल रहे हैं. सरकार के नकारात्मक रवैये को देखते हुए निजी बस ऑपरेटर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. वहीं, बिलासपुर जिला में हड़ताल के दौरान कोई भी निजी बस नहीं चलाई गईं, जिससे लोगों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम एचआरटीसी की बसों में सफर किया.

डिमांड के मुताबिक कई रूटों में भेजी गई बसें

हालांकि, कई रूटों पर एचआरटीसी की बसों की सुविधा न होने से लोगों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ रही है, लेकिन, एचआरटीसी प्रबंधन बिलासपुर लगातार प्रयास कर रहा है कि लोगों को कोई परेशानी ना हो. जिसके चलते एचआरटीसी ने कई रूटों पर डिमांड के मुताबिक बसों को भेजा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में ऑक्सीजन की नहीं, सिलेंडर की कमी, प्रदेश में आम दिनों से महंगे मिल रहे कंसंट्रेटर

जिला भर में तैनात किए गए एचआरटीसी इंस्पेक्टर

इसके अलावा जिला भर में एचआरटीसी ने इंस्पेक्टर तैनात किए हुए हैं, ताकि, यदि किसी क्षेत्र में लोगों की संख्या अधिक पाई जाती है तो वहां तुरंत बसों को भेजने की व्यवस्था की गई है. बिलासपुर बस अड्डा से लोकल रूटों पर अतिरिक्त बसें भेजी गई.

ग्रामीणों को हो रही काफी परेशानियां

बता दें कि निजी बस ऑपरेटरों ने प्रदेश भर में बीते सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है. निजी बसों के पहिए रुकने से खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी नुकसान हो रहा है. लोगों को अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है. कई लोग अपने स्थानों पर तय समय से काफी लेट पहुंच रहे हैं.

लोकल रूटों पर भेजी गई 4 बसें

इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक बिलासपुर किशोरी लाल यादव ने कहा कि पूरा प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. इसके लिए अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं. कई लोकल रूटों पर अधिक सवारियां होने पर बसें भेजी जा रही हैं. जिसमें 3-4 बसें लोकल रूटों पर भेजी गई है. साथ ही एक बस को हमीरपुर के लिए भी भेजा गया है. लोगों की सुविधा को देखते हुए जिला भर में इंस्पेक्टर भी तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-रामपुर में फिलहाल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, भविष्य के लिए स्थापित किया जा रहा प्लांट: SDM रामपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details