बिलासपुर:पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर ने बिलासपुर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश को कर्जे के तले दबा दिया. एक ओर जहां पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर डबल इंजन की सरकार के दावे करते थे. वहीं, डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी पूर्व भाजपा सरकार ने 36 हजार करोड़ कर्ज ले लिया. हालांकि इससे पहले भी प्रदेश में कर्ज था, लेकिन जितना पहले के सभी मुख्यमंत्रियों ने कर्जा लिया, उन सब को पीछे छोड़ते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने अकेले ही 36 हजार करोड़ कर्जा लिया. (Ramlal Thakur pc in Bilaspur)
कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार पर कर्जा लेने को लेकर भाजपा नेता हल्ला करते थे, लेकिन अपने कार्यकाल में भाजपा नेताओं के मुंह पर ताले लग गए थे. पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर ने कहा है कि भाजपा नेता अपनी भाषा पर संयम रखें. सीएम और उनके परिवार के खिलाफ इस तरह की अशोभनीय भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. (senior Congress leader Ramlal Thakur in Bilaspur)