बिलासपुरःवन विभाग बिलासपुर ने फायर सीजन को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. विभाग 1 अप्रैल से जिला में फायर सीजन शुरू करने जा रहा है. यह सीजन 15 जुलाई तक रहेगा.
वन अरण्यपाल डीआर कौशल ने बताया कि वन विभाग ने बिलासपुर वन वृत में 3 कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत एक कंट्रोल रूम डीएफओ बिलासपुर व दूसरा डीएफओ कुनिहार के कार्यालय में बनाया जाएगा, जबकि मुख्य कंट्रोल रूम वन अरण्यपाल बिलासपुर के कार्यालय में बनाया जाएगा.
रेंज ऑफिस में सब कंट्रोल रूम होंगे स्थापित
इसके तहत रेंज ऑफिस में भी सब कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे, ताकि कहीं पर भी आग की घटना की सूचना मिलते ही इसे तुरंत बुझाने के प्रयास शुरू किए जा सके. बिलासपुर वन वृत्त के मुख्य अरण्यपाल देवराज कौशल ने बताया कि जिन जिलों में लैंटाना व चीड़ के पेड़ अधिक हैं वहां पर आग लगने की ज्यादा घटनाएं होने की आशंका रहती है, लेकिन विभाग ने इस बार ऐसी जंगलों में पुख्ता इंतजाम किए हैं. डीएफओ व स्टाफ के लिए अतिरिक्त गाड़ियों की व्यवस्था की गई है, जबकि वाटर टेंकरों के साथ भी अतिरिक्त वाहनों की भी व्यवस्था होगी.