बिलासपुरः पुलिस ने जिला के मुख्य स्थानों पर आधुनिक तकनीक से लैस 76 कैमरे स्थापित किए हैं. एएनपीआर यानि नंबर प्लेट रिडर कैमरे लगाए गए हैं. यह कैमरे दूर से भी गाड़ी नंबर को काफी अच्छे से कैच कर सकता है. अगर कोई व्यक्ति अपराध करके भागता है तो उसकी गाड़ी का नंबर आसानी से देखा जा सकता है और पुलिस को इससे काफी मदद मिलेगी. जानकारी के लिए इन सभी कैमरों के लिए कंट्रोल रूम भी अलग से स्थापित किया गया है. इस कैमरे की मदद से आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
आपराधिक घटनाओं को सुलझाने में मिलेगी मदद
जानकारी देते हुए बिलासपुर एएसपी अमित कुमार ने बताया कि कैमरों की मदद से पुलिस को आपराधिक घटनाओं को रोकने में अधिक मदद मिलेगी. बिलासपुर जिला में कुछ माह पहले ही एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या हुई थी. बिलासपुर पुलिस ने स्वारघाट के कैमरों की मदद से अपराधियों के निकलने का समय और गाड़ी की जांच की थी. ऐसे में पुलिस को कुछ हद तक इन अपराधियों को पकड़ने में भी मदद मिली है.
अपराधियों को पकड़ने में कारगर साबित
एएसपी ने बताया कि बिलासपुर शहर की पुलिस लाइन के मुख्य गेट और मेन बाजार में भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे, जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि इन कैमरों में चालीस से पचास फीट की दूरी पर होने वाली तमाम गतिविधियां कैद हो सकेगी. साथ में इन कैमरों के जरिए ट्रकों सहित अन्य वाहनों के नंबर साफ देखे जा सकते हैं, जिससे आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद फरार हुए अपराधियों को पकड़ने और नकेल कसने के लिए यह कैमरा कारगर साबित होंगे.