हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में मोदी-शाह की ताबड़तोड़ 5 रैलियां, चारों संसदीय क्षेत्रों में जनसभाओं को करेंगे संबोधित - modi rally

प्रदेश में PM मोदी और अमित शाह कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित. जानिए कब और कहां हो रही हैं रैलियां.

डिजाइन फोटो.

By

Published : May 8, 2019, 10:08 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश में मतदान के दिन को नजदीक देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस के प्रदेश दिग्गजों की रैलियों के बाद अब राष्ट्रीय दिग्गजों की वोट अपील का समय आ गया है. बीजेपी द्वारा प्रदेश में राष्ट्रीय नेताओं की रैलियों की तारीखें और स्थान तय हो गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल के चुनाव प्रभारी तीर्थ सिंह रावत ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करने आने वाले हैं.

डिजाइन फोटो.

हिमाचल के बीजेपी चुनाव प्रभारी का कहना है कि पीएम मोदी और अमित शाह की चुनावी जनसभाओं के बाद हिमाचल का परिदृश्य पूरी तरह से बदल जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को मंडी और 13 मई को सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 मई को चंबा, बिलासपुर और नाहन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. भाजपा ने इन सभाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

'मोदी सरकार ने किये बेहिसाब काम'

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल के चुनाव प्रभारी, तीर्थ सिंह रावत
रावत ने कहा कि प्रदेश की चारों सीटें दोबारा से भाजपा जीतने वाली है और इस बार जीत का प्रतिशत ज्यादा होगा. देश की जनता ने दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है और मोदी के अलावा लोगों के पास दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है. भाजपा राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि आजादी के बाद देश में पिछले पांच सालों में इतने अधिक कार्य हुए हैं, जिनका अनुमान लगाना भी कठिन है. देश के आठ करोड़ लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन देकर धुएं से मुक्ति दिलाई है, साढ़े चार करोड़ लोगों के घरों तक बिजली पहुंची, साढ़े सात करोड़ शौचालय बने और आयुष्मान योजना के तहत करोड़ों लोगों के इलाज की निशुल्क सुविधा मिली. सैनिकों का सम्मान हुआ.

'मोदी सरकार के नक्शे कदम पर जयराम सरकार'
जयराम सरकार की तारीफ करते हुए तीर्थ सिंह रावत ने कहा कि मोदी सरकार के नक्शे कदम पर ही हिमाचल की जयराम ठाकुर सरकार भी चल रही है. जनमंच और पन्ना प्रमुख कार्यक्रमों से पार्टी ने आम आदमी तक अपनी पहुंच बनाई है, जिसका निश्चित रूप से प्रदेश के चारों प्रत्याशियों को जबरदस्त लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details