हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में आफत बनकर बरसी बारिश, बीमार शख्स को खाट पर लादकर अस्पताल पहुंचे परिजन - आफत बनकर बरसी बारिश

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है. बिलासपुर के साथ लहते पंजपिरी के गांव मझेड़ में हालत इतने खराब हैं कि बीमार शख्स को खाट पर लादकर अस्पताल पहुंचना पड़ा.

आफत की बारिश

By

Published : Aug 20, 2019, 10:15 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश-बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है. कई सड़कों पर आवाजाही बंद है. वहीं कई गांवों का संपर्क शहर से कट गया है. जिला बिलासपुर में हालत इतने खराब है कि बीमार व्यक्ति को संसाधनों के अभाव में चारपाई पर अस्पताल ले जाना पड़ा.

जिला बिलासपुर के साथ लगते पंजपिरी के गांव मझेड़ का यह मामला है. पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना है कि सड़कें बंद होने की वजह से बीमार शख्स को चारपाई पर अस्पताल तक ले जाना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से भी कोई मदद नहीं मिल रहा है.

आफत की बारिश

भूस्खलन की वजह से जिला बिलासपुर के कई हिस्सों में सड़कों पर आवाजाही बंद है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details