बिलासपुर/घुमारवीं:ग्राम पंचायत अवारी खलीन के गांव अवारी में कुछ दिनों पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा पानी के निकासी के लिए नाली का निर्माण करवाया गया था. अब कुछ अराजक तत्वों द्वारा नाली को दोनों तरफ से बंद कर देने का मामला सामने आया है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. गांव अवारी राष्ट्रीय राजमार्ग 103 के साथ जुड़ा हुआ है.
नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. जिससे आवाजाही में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बदबू के चलते संक्रामक बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है. इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को बदबू के चलते सांस लेना मुश्किल हो रहा है.
पंचायत प्रधान ने विभाग से किया अनुरोध