हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाली के पानी की निकासी नहीं होने से बढ़ी मुश्किलें, संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ा - सहायक अभियंता धर्म सिहं

गांव अवारी में नाली से पानी की निकासी बंद करने का मामला सामने आया है. नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान रेणु भारद्वाज ने विभाग से अनुरोध किया है कि नाली के निकासी मार्ग को तुरंत साफ करवाया जाए. विभाग के सहायक अभियंता धर्म सिहं ने बताया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.

Ghumarwin
Ghumarwin

By

Published : Feb 5, 2021, 9:55 PM IST

बिलासपुर/घुमारवीं:ग्राम पंचायत अवारी खलीन के गांव अवारी में कुछ दिनों पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा पानी के निकासी के लिए नाली का निर्माण करवाया गया था. अब कुछ अराजक तत्वों द्वारा नाली को दोनों तरफ से बंद कर देने का मामला सामने आया है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. गांव अवारी राष्ट्रीय राजमार्ग 103 के साथ जुड़ा हुआ है.

नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. जिससे आवाजाही में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बदबू के चलते संक्रामक बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है. इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को बदबू के चलते सांस लेना मुश्किल हो रहा है.

पंचायत प्रधान ने विभाग से किया अनुरोध

नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान रेणु भारद्वाज ने विभाग से अनुरोध किया है कि नाली के निकासी मार्ग को तुरंत साफ करवाया जाए. ताकि इस समस्या से लोगों को निजात मिल सके. स्थानीय निवासी सुमन भारद्वाज, वीना भारद्वाज ,ज्ञान चन्द, जष्पाल ,सुदामा अनिरुद्ध, निक्का राम ने भी इस समस्या के समाधान की मांग उठाई है.

विभाग के सहायक अभियंता बोले

विभाग के सहायक अभियंता धर्म सिहं ने बताया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा. निकासी नाली बंद करने वाले के खिलाफ विभागीय कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:कुल्लू पुलिस ने तोड़ी नशा माफिया की कमर, तस्करों में डर का माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details