हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा के BJP कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर लोगों नें जलाए पटाखे, बिलासपुर में खुशी का माहौल - BJP executive president

जेपी नड्डा के BJP कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बिलासपुर में इस समय दिवाली जैसा माहौल है. लोगों ने पटाखे जलाकर और मिठाइयां बांटकर जेपी नड्डा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर की.

जेपी नड्डा के BJP कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बिलासपुर में खुशी का माहौल.

By

Published : Jun 17, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 12:58 AM IST

बिलासपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके पैतृक जिला बिलासपुर में जश्न का माहौल है. लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए मिठाइयां बांटी और पटाखे जलाए.

वीडियो.

इस दौरान लोगों ने जेपी नड्डा और पीएम मोदी के पक्ष में नारेबाजी कर भी खुशी का इजहार किया. वहीं, जेपी नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर में दीवाली का जेपी नड्डा को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मदारी मिलने पर दीवाली से कम खुशी का माहौल नहीं है.

गौर हो कि बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे और संसदीय बोर्ड की बैठक में जेपी नड्डा के नाम पर मुहर लगी.

ये भी पढे़ं:जेपी नड्डा बने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष, दिसंबर तक रहेंगे पद पर

बता दें कि जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बेहद करीबी नेताओं में माने जाते हैं और वर्तमान में पार्टी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. इसके अलावा नड्डा लोकसभा चुनाव में भी उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में अपने क्षमताओं को दिखा चुके हैं.

Last Updated : Jun 18, 2019, 12:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details