बिलासपुर: कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में प्रदेश सरकार ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर को एक और सौगात दी है. जिला बिलासपुर में अब एक और ऑक्सीजन प्लांट को लगाने की स्वीकृत मिली है. इससे पहले घुमारवीं के लिए प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया था. अब जिला के पास जल्द ही अपने दो ऑक्सीजन प्लांट होंगे. घुमारवीं ऑक्सीजन प्लांट पर करीब 35 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.
प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लगर जारी
कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है. ज्यादातर लोगों में इस वायरस से संक्रमित होने पर ऑक्सीजन की कमी पाई जा रही है. जिसके चलते कई मरीजों को कोविड केयर सेंटर उपचार के लिए पहुंचाया जा रहा है. हालांकि जिला प्रशासन की और से ऑक्सीजन के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन शिमला पुलिस दिखी मुस्तैद, नियमों का उल्लंघन करने पर की जा रही कार्रवाई