बिलासपुर: जिला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सदर पुलिस थाना बिलासपुर के पास वीरवार को एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में स्कूटी चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 55 वर्षीय प्रेम लाल पुत्र मुंशी राम निवासी चनालग के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
नेशनल हाईवे पर स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त
जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना में एक व्यक्ति ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि थाना के पास नेशनल हाईवे पर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी चालक को खून से लथपथ पाया और अपनी गाड़ी के से घायल व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.