बिलासपुर:देश और प्रदेश में शादियों का सीजन चल रहा है. प्राचीन परंपराओं के मुताबिक विवाह के बंधन में बंधने के बाद नवविवाहित दूल्हा दुल्हन अपने परिवार के साथ दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, शक्तिपीठ नैना देवी में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है.
मान्यता है कि विवाह के सूत्र में बंधने के बाद नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन मां का आशीर्वाद लेने के लिए ताकि उनका वैवाहिक जीवन सुख में हो मां के दरबार में पहुंचते हैं. मां नैना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की जाती है और मां से सुखी विवाहित जीवन का आर्शीवाद लिया जाता है.