हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के पेट्रोल पंप पर राहगीरों को मिलेगा खाना, DC बोले: जो जहां हैं, वहीं रहें - बिलासपुर में कर्फ्यू

प्रदेश में लगे कर्फ्यू के दौरान जिला बिलासपुर में प्रशासन जरुरतमंदों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. डीसी बिलासपुर ने पेट्रोल पंप मालिकों को असहाय लोगों की मदद करने की अपील की है.

needy will get food at the petrol pump of Bilaspur
बिलासपुर के पेट्रोल पंप पर राहगीरों को मिलेगा खाना

By

Published : Mar 28, 2020, 1:43 PM IST

बिलासपुर: कर्फ्यू के दौरान जिला बिलासपुर में प्रशासन जरुरतमंदों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने कहा कि बिलासपुर जिला में जितने भी पेट्रोल पंप हैं, वहां पर राहगीरों को खाना खिलाने की व्यवस्था की जा रही है.

डीसी ने कहा कि अगर राहगीरों को पेट्रोल पंप और अन्य स्थानों पर खाना खिलाया जाएगा. इस संदर्भ में पेट्रोल पंप मालिक से प्रशासन ने आग्रह किया गया है ताकि कोई भी राहगीर भूखा न रहे. उन्होंने कहा कि बीबीएन में जो भी युवक फंसे हैं, वह वहीं पर सुरक्षित रहे. इस संबंध में उन्होंने सोलन के डीसी से बात की है.

वीडियो रिपोर्ट

राजेश्वर गोयल ने कहा कि स्वारघाट क्षेत्र से अब कम ही लोगों की आवाजाही बिलासपुर की ओर करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वारघाट में बिना मेडिकल ट्रीटमेंट के कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकता. इस संदर्भ में उन्होंने स्वारघाट एसडीएम को आदेश भी जारी कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: पहाड़ी गीत के जरिए करनैल राणा लोगों को कर रहे जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details