बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर में 6 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. डीएसपी नैना देवी संजय शर्मा ने बताया कि इस बार भी ट्रक, टेम्पो, ट्रैक्टर मालवाहक वाहन जो सवारियां लेकर आते हैं उन्हें टोबा में ही रोक दिया जाएगा. पंजाब सीमा के आगे उन्हें नहीं भेजा जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोला वाला टोबा से श्रद्धालु बसों के द्वारा नैना देवी पहुंचेंगे, उन्हें टोबा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा. ऐसा इसलिए की नैना देवी पहाड़ी इलाका होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा रहता है. इसलिए ट्रक, टेम्पो, ट्रैक्टर कोला वाला टोबा से आगे नहीं आ पाएंगे.