हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नैना देवी मंदिर में नवरात्रि मेले की तैयारियां जोरों पर, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कसी कमर - नवरात्रि मेला

विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर में 6 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

नैना देवी मंदिर

By

Published : Apr 3, 2019, 10:42 PM IST

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर में 6 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. डीएसपी नैना देवी संजय शर्मा ने बताया कि इस बार भी ट्रक, टेम्पो, ट्रैक्टर मालवाहक वाहन जो सवारियां लेकर आते हैं उन्हें टोबा में ही रोक दिया जाएगा. पंजाब सीमा के आगे उन्हें नहीं भेजा जाएगा.

नैना देवी मंदिर

उन्होंने कहा कि कोला वाला टोबा से श्रद्धालु बसों के द्वारा नैना देवी पहुंचेंगे, उन्हें टोबा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा. ऐसा इसलिए की नैना देवी पहाड़ी इलाका होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा रहता है. इसलिए ट्रक, टेम्पो, ट्रैक्टर कोला वाला टोबा से आगे नहीं आ पाएंगे.

संजय शर्मा ने कहा कि मेला के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़े वाहनों को चौक पर ही सवारियों को उतारना होगा. जबकि छोटी गाड़ियां ऊपर मुख्य बस अड्डा तक आ सकेंगे. संजय शर्मा ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था मेला की भीड़ के ऊपर निर्भर करेगी और उसी हिसाब से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है

संजय शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. मेला के दौरान मंदिर के समीप श्रद्धालुओं के सामान की चेकिंग की जाएगी और सुरक्षा की दृष्टि से नारियल और कड़ा प्रसाद चढ़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को आराम से माता के दर्शन लाइनों में करवाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details