शिमला:बिलासपुर के घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. रविवार को उनकी हालत में और सुधार हुआ और उन्हें सीसीयू से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. उनका बीपी और शुगर लेवल भी कंट्रोल में आ गया है.
रविवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी बीजेपी विधायक राजेंद्र गर्ग को मिलने पहुंचे और उन्होंने कुशल खेम पूछा व विधायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की विधायक गर्ग की हालत में भी अब सुधार हुआ है.
गौरतलब है कि घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग को बीमारी के चलते आइजीएमसी में दाखिल किया गया था. शुक्रवार को बीपी लो होने के कारण गर्ग बीमार हो गए और उसके बाद उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया.
शुक्रवार रात 11 बजे आइजीएमसी में जांच के बाद उन्हें आईसीयू में दाखिल किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. शनिवार सुबह उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ था. विधायक राजेंद्र गर्ग के बेटे मृदुल ने बताया कि अब उनके पिता की हालत में सुधार हो रहा है. उन्हें सीसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने बताया की घुमारवीं विधायक राजेंद्र गर्ग इलाज के लिए आईजीएमसी आए हैं, उन्हें दाखिल कर इलाज किया जा रहा है.