बिलासपुर:नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को बिलासपुर सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बंबर ठाकुर के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे. बिलासपुर पहुंचने पर मुकेश अग्निहोत्री और बंबर ठाकुर ने शहर में पैदल यात्रा की. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने मेन बजार में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया गया. (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) (Bilaspur Sadar Assembly seat)
इस अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर पर सीधा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह हिमाचल की जनता है, रिवाज क्या सरकार तक बदल डालेगी? इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा "बंबर मुझे दे दो, इसको अब शिमला ले जाऊंगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही बंबर का समय शिमला में जाने का हो रहा है. 20 दिन बाद बंबर ठाकुर बिलासपुर नहीं शिमला में होंगे. यह मैं नहीं बल्कि बिलासपुर में उपस्थित लोग व यहां लोगों का उत्साह बोल रहा है." (Congress candidate Bambar Thakur)