हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में तीव्र गति से हो रहा प्रदेश का विकास: सुभाष ठाकुर

सुभाष ठाकुर ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने के लिए विधानसभा क्षेत्र की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के विकास को गति मिलती है. लोकतंत्र के इस आधारभूत ढांचे के माध्यम से हर गांव का विकास सम्भव होता है.

विकास कार्यों का शुभारंभ
विकास कार्यों का शुभारंभ

By

Published : Feb 17, 2021, 2:58 PM IST

बिलासपुर:विधायक सुभाष ठाकुर ने 11 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से कुठेड़ा से तलवाड़ा सड़क के विस्तारीकरण का मंगलवार को भूमि पूजन किया. इस मौके पर सुभाष ठाकुर ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बेहतर यातायात की सुविधाएं प्रदान करने के लिए सड़कों को सुदृढ़ीकरण पर 200 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं.

सुभाष ठाकुर ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने के लिए विधानसभा क्षेत्र की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के विकास को गति मिलती है. लोकतंत्र के इस आधारभूत ढांचे के माध्यम से हर गांव का विकास सम्भव होता है. पंचायती राज संस्थाओं के सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी और आशा जताई की सभी प्रतिनिधि क्षेत्र के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे.

विकास कार्यों का शुभारंभ

सीएम जयराम की तारीफ

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का विकास तीव्र गति से हो रहा है. लोगों के कल्याणार्थ अनेकों योजनाएं चलाई जा रही, जिनका पात्र व्यक्ति लाभ प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हिमकेयर, आयुष्मान भारत और सहारा जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत तथा प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता के आधार पर गोल्डन कार्ड बनवाएं.

उन्होंने कहा कि 'हिमकेयर' योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड 31 मार्च 2021 तक बनेंगे. इस योजना में वे लोग अपना कार्ड बनवा सकते हैं, जिनका नाम आयुष्मान भारत कि सूची में नहीं है. यह कार्ड एक परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों के लिए बनता है, जिसमें 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जाता है ताकि बीमारी की स्थिति में व्यक्ति अपना इलाज आसानी से करवा सकें.

विकास कार्यों का शुभारंभ

वित्तीय सहायता लाभार्थी के खाते में जमा होगी

सहारा योजना के तहत रोगी को अब प्रतिमाह 3 हजार रुपये वित्तीय सहायता हिमाचल सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है, जबकि इससे पहले 2 हजार रुपये दिए जाते थे. उन्होंने कहा कि यह वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थी के खाते में जमा होगी. उन्होंने कहा कि सहारा योजना का उद्देश्य लंबी बीमारी में उपचार के दौरान रोगियों व उनके परिजनों को आने वाली वित्तीय और अन्य समस्याओं से निजात दिलवाना है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल BJP का 2022 में मिशन रिपीट के लिए महामंथन शुरू, 18 फरवरी को JP नड्डा होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details