बिलासपुर:बारिश कम होने के कारण जमीन में आई नमी की कमी ने आगामी गर्मियों में होने वाली पानी की किल्लत और सूखे की संभावना बन गई है. इससे निपटने के लिए सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने प्रशासनिक स्तर पर इंतजाम किए जाने के निर्देश जिला के अधिकारियों को दे दिए हैं.
पेयजल योजनाओं की स्थिति के बारे में बताएं अधिकारी
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि इस बार बारिश कम होने के कारण सूखे के हालात बने हुए हैं. अगर गर्मियों में भी बारिश नहीं होती है तो पानी की किल्लत हो सकती है. इसी के चलते विभागीय अधिकारियों को अभी से इस बारे में व्यवहारिक योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को पानी की किल्लत न हो. उन्होंने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पेयजल योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. सदर में कितनी पेयजल योजनाएं हैं और उनमें कितना पानी है और लोगों की जरूरत कितनी है, इस सब के बारे में पूछा गया है.