बिलासपुर:ग्रीन जोन बिलासपुर में प्रशासन की ओर से कर्फ्यू के दौरान छूट में शराब के ठेके खोलने की परमिशन दी गयी है. वहीं, कर्फ्यू के बीच शराब तस्कर सक्रिय नजर आ रहे है. झंडूता विधानसभा क्षेत्र के गेहडवीं की सुरक्षा शाखा ने चेकिंग के दौरान एक टेम्पू से देसी शराब की 76 पेटियां बरामद की है. इन पेटियों में हिमाचल व पंजाब एक्साइज की 912 देसी शराब की बोतलें बरामद की गयी है.
भारी मात्रा में देसी शराब समेत युवक गिरफ्तार, मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस - bilaspur liquor cases
झंडूता विधानसभा क्षेत्र के गेहडवीं की सुरक्षा शाखा ने चेकिंग के दौरान एक टेम्पू से देसी शराब की 76 पेटियां बरामद की है. इन पेटियों में हिमाचल व पंजाब एक्साइज की 912 देसी शराब की बोतलें बरामद की गयी है.
झंडूता पुलिस ने शराब की पेटियों को कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि गेहडवीं में सुरक्षा शाखा की ओर से टेंम्पू की चेकिंग की गई. इस दौरान 76 पेटियां देसी शराब बरामद की गई है. टेंपू चालक गगन झमुई निवासी से परमिट मांगा गया, उसने ओवरराइट किया गया परमिट दिखाया. इस दौरान चेकिंग में हिमाचल व पंजाब एक्साइज की देसी शराब की बोतलें बरामद की गई.
आरोपी युवक को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पता लगा रही है कि इतनी मात्रा में पंजाब की प्रतिबंधित देसी शराब यहां कैसी आई.