बिलासपुर:जिला बिलासपुर में विजिलेंस टीम ने घुमारवीं के पट्टा गांव में एक युवक से शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. विजिलेंस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. आरोपी युवक को 150 अंग्रेजी शराब की पेटियों के साथ पकड़ा गया है. मामले में विजिलेंस बिलासपुर डीएसपी की अगुवाई में युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
विजिलेंस डीएसपी चंद्रशेखर ने कहा कि टीम को सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति काफी समय से शराब का अवैध धंधा करता था. इस दौरान टीम ने युवक की दुकान पर छापेमारी कर ये शराब की खेप बरामद की है. उन्होंने कहा कि घुमारवीं में युवक टैंट हाउस का कार्य करता है.