हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाहोट-कसोल गांव में मिला मृत तेंदुआ का शव, कुछ दिन पहले मृत हालत में मिला था सांभर

बिलासपुर के बाहोट-कसोल से मृत तेंदुए का शव बरामद हुआ है, एक महीने के अंदर जंगली जनवरों के दो शव मिलने से वन विभाग सखते में हैं, जिस पर विभाग ने एक्शन लेते हुए एक टीम गठित कर जगलों पर पैनी नजर रखने की बात कही है.

बाहोट-कसोल गांव में मिला मृत तेंदुआ का शव

By

Published : Sep 30, 2019, 6:13 PM IST

बिलासपुर: जिले के कोलडैम के साथ लगते बाहोट-कसोल गांव में एक तेंदुए का शव मिला है. तेंदुए के दिखने के बाद स्थनीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के बीट कार्यालय में दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने तेंदुए के शव को कब्जे में लिया है.

तेंदुए के शव को बिलासपुर स्थित वेटरनरी हॉस्पिटल के शवगृह में भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया. पूरे मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बिलासपुर डीएफओ सरोज भाई पटेल ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले से जुड़े तथ्य सामने आएंगे. इस मामले में किसी की संलिप्तता पाई गयी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर उन्होंने एक टीम गठित कर जंगलों में होने वाले शिकार पर पैनी नजर रखने की भी बात कही, जिसके चलते विभिन्न बीटों पर टीम समय-समय पर गश्त कर हर गतिविधि पर नजर रखेगी.

इससे पहले भी 11 सितंबर को बरमाणा के पास एक सांभर का शव बरामद किया गया था, जिसे वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. ऐसे में एक महीने के भीतर ही वन्यजीव की मौत का यह दूसरा मामला सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details