बिलासपुर: पंचायती चुनाव के अंतिम चरण में बुजुर्गाें ने मतदान करने के लिए बढ़चढ़ कर भाग लिया. बिलासपुर के राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में बीडीसी और जिला परिषद के चुनावों में बुजुर्ग भी मतदान में आगे आए. सुबह आठ बजे से शुरू हुए मतदान में सुबह से ही बुजुर्ग पहुंच रहे हैं. कुछ बुजुर्ग अपने परिजनों की मदद से मतदान केंद्र में पहुंच रहे हैं, तो कुछ बुजुर्ग प्रत्याशियों की मदद से मतदान केंद्र में पहुंचकर वोट डालने आए.
60 फीसदी हो चुका था मतदान
बता दें कि पंचायती राज चुनावों का आज अंतिम चरण था. ऐसे में इस सत्र के चुनावों में अंतिम दिन लोगों ने मतदान किया. तीन बजे तक बिलासपुर जिला के वोटिंग की बात करें तो सदर में 61.6 प्रतिशत, घुमारवीं में 63.7 प्रतिशत व झंडूता में 61.4 प्रतिशत मतदान हो चुका था. वहीं, जिला में कुल 328 मतदान केंद्र बनाए गए थे.